प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मिलने से पहले खड़ा हुआ यह गंभीर विवाद

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान शुक्रवार को ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। यह मुलाक़ात प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर हुई। यहां ममता बनर्जी ने 1 लाख करोड़ रुपये के बकाया फंड का मुद्दा उठाया। हालांकि इस दौरे से पहले बंगाल के भाजपा नेता दिलीप घोष के एक बयान से विवाद भी पैदा हो गया है।

ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा?

लंबे समय बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई अहम मुद्दों को उठाया है। मीटिंग के दौरान ममता बनर्जी ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सहित योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए राज्य को तत्काल धन जारी करने को कहा गया। साथ ही राज्यों का बकाया जीएसटी का भुगतान करना है। ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की है। इसके अलावा ममता बनर्जी ने टीएमसी सांसदों के साथ भी बैठक की थी। इस बैठक में संसद सत्र और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है।

ममता के दौरे से पहले विवाद

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठकों का उपयोग यह संदेश देने के लिए करती हैं कि सेटिंग हो गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस बात पर ध्यान देन चाहिए। उसे ममता के झांसे में नहीं आना चाहिए।

बता दें, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उस वक़्त दिल्ली दौरे पर हैं। जहाँ एकतरफ टीएमसी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी से ईडी पूछताछ कर रही है। भाजपा भ्रष्टाचार को लेकर लगातार ममता बनर्जी को घेर रही है। वहीं दिल्ली में कांग्रेस के द्वारा शुक्रवार को बड़ा प्रदर्शन किया गया है। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत सभी कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता सड़क पर थे।