इंग्लैंड : 11 महीनें बाद आया कोमा से बाहर, कोरोना की खबर तक नहीं

इंग्लैंड में एक युवा 11 महीने बाद कोमा से बाहर आया हैं। अब उसके घरवाले चिंतित है कि उसे कोरोना महामारी के बारे में कैसे बताए। इंग्लैंड की इस न्यूज़ ने वाकई में सभी को हैरान कर दिया है। कोरोना महामारी ने समूचे विश्व को मौत के कटघरे में तब्दील कर दिया था। इस महामारी के चलते कितनो ने अपनों को खोया इसका दुःख बयान भी नहीं कर सकते। कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो कोरोना महामारी से जुड़े यादो को हमेशा के लिए मिटाना चाहते हो।

बता दें कि इंग्लैंड में रहने वाले 19 साल के जोसेफ फ्लेविल का मार्च के महीने में एक्सीडेंट हो गया था। जोसेफ बर्टन की सड़क पर घूम रहा था और पीछे से कार ने टक्कर मारकर इसे बुरी तरह घायल कर दिया था। जिसके कारण वह कोमा में चला गया था। लेकिन अब होश आ जाने के बाद उसके माँ बाप चिंतित है कि कैसे बताये इन 11 महीनों में क्या -क्या हुआ।

जोसेफ के दिमाग में चोट लगी थी और ब्रिटेन में कोरोना वायरस लगने के कुछ दिनों पहले जोसेफ कोमा में चला गया था। साथ ही 23 मार्च को लगे लॉकडाउन से तीन हफ्ते पहले ही जोसेफ कोमा में था। जोसेफ कोरोना के दौरान दो बार पॉजिटिव हो गया था। दोनों बार वो ठीक हो गया था। बता दें कि जोसेफ स्टेज टू कोमा से भी बाहर आ चुका है। लेकिन उसे बाहरी दुनिया का कोई अंदाज़ा नहीं हैं।

कोरोना वायरस गाइडलाइन्स के चलते सिर्फ जोसेफ की मां को उसके पास जाने की अनुमति थी। जोसेफ की आंटी सैली स्मिथ ने स्टेफोर्डशायर लाइव के साथ बातचीत में कहा कि “हमें नहीं पता कि उसे कोरोना को लेकर कितनी जानकारी होगी क्योंकि उसका एक्सीडेंट इस महामारी से ठीक पहले हुआ था और इस महामारी के दौरान वो कोमा में ही रहा है। ऐसे में उसे आज के हालातों को बताना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होगा। ”

यह भी पढ़े : 3 बजे की तमाम बड़ी खबरें