NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चाचा शिवपाल के लिए अखिलेश के बदले सुर, कहा अपनी पार्टी को करे मजबूत

समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्य्क्ष शिवपाल सिंह यादव को सलाह दी है कि वह अपनी पार्टी को मजबूत करें। कुछ वक़्त पहले शिवपाल को भाजपा से मिला हुआ बता चुके अखिलेश ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते उन्हें अपने पार्टी को मजबूत करना चाहिए। अखिलेश यादव ने यह सलाह ऐसे वक़्त पर दी है, शुक्रवार को जब शिवपाल अपने नए कदम के बारे में बताने जा रहे हैं।

गुरुवार को झांसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने शिवपाल यादव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि, ”उनकी पार्टी है। वह उस पार्टी के मुखिया है। समाजवादी पार्टी ने उन्हें केवल सिंबल दिया और जब कोई सिंबल देता है तो सदस्य बनाना पड़ता है।”

भतीजे अखिलेश के खिलाफ विधानसभा चुनाव के बाद से ही बगावत का झंडा उठा चुके शिवपाल यादव अपनी नई रणनीति के बारे में शुक्रवार को ऐलान करेंगे। माना जा रहा है कि शिवपाल आजम खान के साथ मिलकर कोई नया रणनीति बना सकते हैं। इससे पहले उनके भाजपा में मिलने की भी आशंका जताई जा रही थीं। इस पर अखिलेश यादव ने कहा था कि जो कोई भी अगर भाजपा से मिल गया है वह सपा में कभी भी नहीं रह सकता है।