NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कैटरीना और विक्की कौशल को मिली जान से मारने की धमकी, सलमान खान को भी मिल चुकी है धमकी

अभिनेत्री कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें ये धमकी सोशल मीडिया के जरिए  दी गई है। मुंबई पुलिस ने सांताक्रूज थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। विक्की कौशल और कैटरीना ने 2021 में शादी की है।

जानकारी के मुताबिक अभिनेता विक्की कौशल की शिकायत पर सांताक्रूज थाने में मामला दर्ज किया गया है। जिसकी संख्या सीआर नंबर 911/2022 है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2), 354 (डी) और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया गया है।

विक्की कौशल ने सांताक्रूज थाने में शिकायत दी थी कि एक व्यक्ति उन्हें और कैटरीना कैफ को धमकी दे रहा है और इंस्टाग्राम पर धमकी भरे संदेश पोस्ट कर रहा है। शिकायतकर्ता विक्की कौशल ने कहा है कि आरोपी उनकी पत्नी का पीछा भी कर रहा है और उसे धमका रहा है।

बता दें, इससे पूर्व, अभिनेता सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई ने खुलेआम सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। सलमान खान को मारने विश्नोई के गुर्गे मुम्बई पहुँच कर रेकी भी की थी। हालांकि इस बार का खुलासा तब हुआ जब उस गुर्गे को किसी अन्य मामले ने पुलिस ने गिरफ्तार किया था और पूछताछ में यह खुलासा हुआ था। वहीं सलमान खान के पिता सलीम खान को भी पत्र के माध्यम से धमकी मिल चुकी है।