केजरीवाल ने किया प्रधानमंत्री मोदी पर तंज, कहा- फ्री रेवड़ी भगवान का प्रसाद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की चुनावी गारंटी का ऐलान किया। केजरीवाल ने गुजरात में फ्री बिजली देने का वादा किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा, महंगाई इन दिनों काफी बढ़ गई है। ये बड़ी समस्या है। केजरीवाल ने गुजरात में फ्री बिजली देने का वादा किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा, महंगाई इन दिनों काफी बढ़ गई है। ये बड़ी समस्या है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं गुजरात में पहली गारंटी के तौर पर फ्री बिजली का वादा करता हूं। केजरीवाल ने कहा, बीजेपी ने कहा था कि 15 लाख देंगे। फिर कहा चुनावी जुमला था। वे कहते हैं, लेकिन हम गारंटी देते हैं। अगर हम काम न करें, तो अगली बार वोट न देना। केजरीवाल ने कहा, हमने बिजली को लेकर तीन काम दिल्ली और पंजाब में किए। वही गुजरात में करेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, गुजरात में शराब आसानी से मिल जाती है। हमें गैरकानूनी शराब बेंचकर चंदा इकट्ठा करने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं केजरीवाल ने पीएम मोदी के फ्री में रेवड़ी वाले बयान पर भी पलटवार किया। केजरीवाल ने कहा, हमने जनता में जो फ्री की रेवड़ी बांटी है, वो भगवान का प्रसाद है, जैसे फ्री बिजली, फ्री शिक्षा देना। लेकिन ये लोग फ्री की रेवड़ी सिर्फ अपने दोस्तों को देते हैं, उनके कर्ज माफ करते हैं। ये पाप है।

केजरीवाल ने कहा, जनता को फ्री रेवड़ी देने से श्रीलंका जैसे हालात नहीं होते। अपने दोस्तों-मंत्रियों को देने से ऐसे हालात होते हैं। श्रीलंका वाला अपने दोस्तों को फ्री रेवड़ी देता था। अगर जनता को देता तो जनता उसके घर में घुसके उसे ना भगाती। जनता को फ्री रेवड़ी भगवान का प्रसाद है। दोस्तों को फ्री रेवड़ी देना पाप है।