NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने में राजस्थान पूरे देश में प्रथम

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया है कि मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने के अभियान में राजस्थान पूरे देश में पहले स्थान पर है।

अधिकारी ने बताया कि एक अगस्त से शुरू हुए इस अभियान में पूरे देश में अब तक दो करोड़ 52 लाख मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड से लिंक किए गए।

बकौल अधिकारी, राज्य में अब तक 55 लाख+ मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ा गया। जिसमें से राज्य में 55 लाख 86 हजार 710 मतदाताओं ने अपने आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ लिया है।

वहीं, देशभर में 2.52 करोड़ मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड से जोड़े गए।

उन्होंने बताया कि फॉर्म 6 बी के माध्यम से आधार संख्या को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि आधार संख्या जोड़ना पूर्णतया स्वैच्छिक है, लेकिन मतदाता के नाम में दोहराव और अन्य गड़बड़ियां रोकने के लिए आधार संख्या को वोटर आईडी से लिंक किया जा रहा है।