NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तर प्रदेश: सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ाया; जनवरी से एरियर भी मिलेगा

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) 31% से बढ़ाकर 34% कर दिया है जो 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी होगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी ट्वीट में बताया गया है कि यह वृद्धि 1 जनवरी, 2022 से ही प्रभावी होगी यानी वेतन और पेंशन दोनों में बैक डेट से छह महीने का एरियर भी मिलेगा। योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।

योगी सरकार की इस घोषणा का लाभ यूपी के 16 लाख सरकारी कर्मचारी, शिक्षक वगैरह और 11.52 लाख पेंशनर्स को मिलेगा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, “इससे राज्य के 22 लाख कर्मचारियों व पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।” गौरतलब है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ‘राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना’ का शुभारंभ किया था।

हाइलाइट्स

1. योगी सरकार ने राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि करने का बड़ा निर्णय लिया है।

2. राज्य सरकार ने एक जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% कर दिया है।

3. इस फैसले के बाद राज्य कर्मचारियों को अगस्त से तीन फीसद की बढ़ी दर से डीए का नगद भुगतान किया जाएगा।