उत्तर प्रदेश में कब होगा पंचायत चुनाव? उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दिए संकेत

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर बड़ा संकेत दिया है। दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा से पहले ही पंचायत चुनाव करा लिए जाएंगे।

रायबरेली में उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव बोर्ड परीक्षा से पहले होंगे। इससे तो यह तय हो गया है कि सरकार के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग 20 अप्रैल से पहले ही उत्तर प्रदेश में पंचायत के चुनाव कराने की तैयारी में है। इसमें ग्राम पंचायत के साथ ही ब्लाक प्रमुख तथा जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव होंगे। डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष पंचायत चुनाव कराने की तैयारियां की जा रही हैं। डॉ. दिनेश शर्मा शनिवार को रायबरेली में बुद्धजीवी सम्मेलन में शामिल होने आए थे। इस सम्मेलन से पहले पत्रकारवार्ता में डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि भाजपा पंचायत चुनाव के लिए बूथ स्तर तक अपनी तैयारी में जुटी है।

केंद्र सरकार के बजट पर बात करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि ये बजट देश के गरीब और पिछड़े लोगों लिए हितकारी है। उन्होंने कहा कि देश को प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में दो कुशल प्रशासक मिले हैं। दिनेश शर्मा ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री की सदइच्छा है कि देश का सर्वांगीण विकास हो। इसी को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश को सर्वाधिक लाभ मिलेगा। किसानों की आमदनी को 2022 तक दो गुना तक करने की योजना का भी इस बजट में ख्याल रखा गया है। सड़क, बिजली, पानी, स्वस्थ और शिक्षा पर ज्यादा जोर है।


य़े भी पढे: शिवसेना और राज्यपाल के बीच में तकरार बरकरार , अब उद्धव सरकार ने केंद्र से भगत सिंह कोश्यारी को वापस बुलाने की मांग