NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
क्या अगले साल फरवरी में सोनिया से मिलेंगे नीतीश ? लालू ने कहा- राहुल यात्रा से लौट आएं, तब मिलेंगे

क्या कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव अगले साल फरवरी में मिलेंगे ? अभी कुछ दिन पहले जब विपक्षी एकजुटता के मकसद से नीतीश तीन दिन के दिल्ली दौरे पर आए थे तो सोनिया विदेश में थीं और तब उनकी मुलाकात बस राहुल से हो सकी थी। नीतीश ने दिल्ली से जाते वक्त मीडिया से कहा था कि जैसे ही सोनिया दिल्ली लौटती हैं वो उनसे मिलने फिर से एक दिन के लिए दिल्ली आएंगे। 

अब लालू यादव ने बुधवार को पटना में बिहार आरजेडी की मीटिंग में कहा है कि वो और नीतीश कुमार राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से लौटने के बाद सोनिया गांधी से मिलेंगे। राहुल की 3500 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को शुरू हुई है जो लगभग पांच महीने बाद अगले साल फरवरी, 2023 में खत्म होगी। लालू यादव के बयान के हिसाब से अगर ये मुलाकात राहुल गांधी के यात्रा से लौटने के बाद होगी तो फिर सोनिया से नीतीश और लालू की मीटिंग अगले साल फरवरी से पहले होती नहीं दिख रही।

हालांकि मजबूत अटकल है और जैसा नीतीश ने दिल्ली दौरे के आखिरी दिन कहा था कि जैसे ही सोनिया विदेश से लौटती हैं वो फिर से दिल्ली आएंगे और कांग्रेस अध्यक्ष से मिलेंगे। बाद में ये बात आई कि जब नीतीश मिलेंगे तो साथ में लालू यादव भी रहेंगे। माना जा रहा है लालू इलाज के लिए सिंगापुर जाने के रास्ते में दिल्ली आने के बाद इसी हफ्ते नीतीश के साथ सोनिया से मिल सकते हैं। 

अगर सोनिया इस हफ्ता तुरंत समय ना दें तो दूसरा मौका सिंगापुर से लालू के दिल्ली लौटने के बाद भी बन सकता है। सिंगापुर से लौटकर लालू दिल्ली में रुक गए तो कोई बात ही नहीं लेकिन अगर पटना चले गए तो तीसरा मौका अक्टूबर में होगा जब आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में बैठक होगी जिसमें लालू एक बार फिर से राजद अध्यक्ष चुने जाएंगे।