दीवाली के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को दिया सौगात, 80 करोड़ के विभिन्न परियोजनाओं का किया शुभारंभ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दिवाली के मौके पर गोरखपुर के लोगों को 80 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विाकस परियोजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने इनमें से कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और शिलान्यास किया। योगी आदित्यनाथ कहीं भी रहें लेकिन दीपावली मनाने इसी गांव में आते हैं। बीते 13 साल से योगी आदित्यनाथ वनटांगियों के साथ ही दीवाली मनाते हैं।
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1584476899312832512?t=MbDbPid72Wwf9TFPPbjYFg&s=19
सीएम ने कहा कि 10 करोड़ गरीबों परिवारों का शौचालय बनना, चार करोड़ गरीबों के घर मुफ्त बिजली कनेक्शन होना, तीन करोड़ को लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिलना, आठ करोड़ को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन व 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन और 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा का आच्छादन होना जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर सरकार की अभूतपूर्व कामयाबी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए 80 करोड़ रुपये की 288 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1584475794008834050?t=vUDVtwO9CRDA1GiEXsMpAg&s=19
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हम पुरुषार्थ करेंगे, सत्य और धर्म के मार्ग पर चलेंगे तो दीपावली जैसे आयोजन हम सब के जीवन में परिवर्तन के कारक बनेंगे।” योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे पर्व और त्योहार अकेले नहीं मनाए जाते हैं, एकांतिक नहीं हैं, इनमें एकाकीपन नहीं है। हमारे पर्व और त्योहारों के पीछे सामूहिकता का भाव है।
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1584479656673435650?t=qlEiQoheet8n1oMcUJq-VA&s=१९